रांची(RANCHI): झारखंड में हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा सड़क पर आक्रोश दिखायेंगी. राज्य के सभी 263 प्रखण्ड में एक साथ 24 जून को आक्रोश प्रदर्शन करेगी.सभी प्रखण्ड में प्रदेश के नेता कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे. इस आक्रोश प्रदर्शन में राज्य की विधि व्यवस्था से लेकर सभी मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम करेगी. साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के माध्यम से उपायुक्त के नाम ज्ञापन दिया जाएगा. इसकी जानकारी भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने जानकारी दी है.
विज्ञप्ति में बताया है कि राज्य की ध्वस्त विधि व्यवस्था, आकंठ भ्रष्टाचार ,बुनियादी सुविधाओं का अभाव,गरीबों के पेंशन,किसानों के बकाए राशि ,रोजगार देने, पेसा कानून लागू कराने ,भाषा विवाद को ठीक करने, स्थानीय नीति,नियोजन नीति जैसे ज्वलंत मुद्दों पर प्रदर्शन करेगी. आगामी 24 जून को भाजपा कार्यकर्ता राज्य के सभी 264 प्रखंडों में आक्रोश प्रदर्शन कर प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.
आदित्य साहू ने कहा कि हेमंत सरकार पार्ट 2 की कार्यशैली ,नीति और नीयत में कोई परिवर्तन नहीं आया है. यह सरकार फिर से राज्य के खजानों,खनिज संपदा को लूटने लुटवाने में लगी है. राज्य के पंचायतों से लेकर सचिवालय तक आकंठ भ्रष्टाचार है. कोई काम बिना पैसे का चढ़ावा चढ़ाए नहीं हो रहा.गरीब जनता अपने छोटे छोटे काम केलिए दर दर भटक रही. दलाल बिचौलिए सत्ता में हावी है.
कहा कि राज्य सरकार निकाय चुनाव को लगातार लटकाए रखी है. नियोजन नीति और भाषा विवाद में बेरोजगार युवक ठगे जा रहे. सड़क,बिजली,अस्पताल,दवाई ,पढ़ाई सभी व्यवस्था चौपट हो चुकी है.कहा कि राजधानी रांची सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्र सभी जगह भय व्याप्त है.लूट,हत्या बलात्कार की घटनाएं आम हो चुकी है. किसानों के धान के बकाए का भुगतान राज्य सरकार ने लटकाए रखा है.विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन , की राशि महीनों से नहीं मिल रही.कहा कि इन सारे हालातों से जनता में आक्रोश है. भाजपा राज्य के जनभावनाओं के साथ खड़ी है.एक सशक्त विपक्ष के नाते पार्टी राज्य में अराजकता, भय और भ्रष्टाचार को चुपचाप नहीं देख सकती.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने भ्रष्ट और निकम्मी राज्य सरकार को जगाने केलिए सभी प्रखंडों में प्रदर्शन का निर्णय लिया है. लाखों की संख्या में ,24 जून को भाजपा कार्यकर्ता आम जन के साथ प्रखंडों में प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी गावां प्रखंड में, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय धनवार,जमुआ प्रखंड में,पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा खरसावां ,रघुवर दास जमशेदपुर,चंपई सोरेन सरायकेला,प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू कांके,डॉ प्रदीप वर्मा नगड़ी,मनोज कुमार सिंह मेदिनीनगर ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी चंदनक्यारी में आक्रोश प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे.
साहू ने बताया कि इसके अतिरिक्त अन्य प्रखंडों में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी,सांसद ,विधायक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ,जिलाध्यक्ष , मोर्चों के पदाधिकारीगण प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे.
Recent Comments