जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : हमनें अक्सर चोरी की घटनाओं को अलग-अलग तरीके से अंजाम देते हुए देखा या सुना है पर जमशेदपुर शहर में एक बार फिर चोरो का आतंक देखने को मिला है, जहां परसुडीह थाना क्षेत्र में चार घरों को चोरो ने एक रात में निशाना बनाया है. चारो घरों से चोरों ने लगभग 45 लाख के सोने और चांदी के गहने एवं 5 लाख रूपये नगद की चोरी कि है. साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक चारो घरों में लोग अपने-अपने रिस्तेदार के यहाँ गए हुए थे. ज़ब वाह लोग सुबह घर लौटे तो चोरी हो चुकी थी, जिसके बाद सभी लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौक़े पर पहुँच कर पूरे मामले की छानबीन मे जुट गईं है. वहीं पीड़ित परिवार की माने तो इस घटना को आस पास के लोगों ने ही अंजाम दिया है. इधर फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच मे जुट गईं है, मगर देखना यह है, कि पुलिस इतनी बड़ी चोरी की घटना का खुलासा कब तक कर पाती है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा
Recent Comments