देवघर (DEOGHAR): देवघर थाना क्षेत्र के तिलजोरी में एक किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने पाण्डव किराना स्टोर का शटर तोड़कर सिर्फ़ ज़रूरी और कीमती सामान ही चुराया. उन्होंने नकद पैसे के साथ-साथ कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट भी चुरा लिए. इसके अलावा, उन्होंने खाने का तेल, रिफाइंड तेल, बॉडी ऑयल, साबुन और अन्य खाद्य सामग्री भी चुरा ली. दुकानदार पाण्डव कुमार सिंह ने कल रात करीब 9 बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे. आज सुबह जब वे दुकान खोलने आए तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था. उन्होंने अपने परिवार और पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी. शटर खोलने पर उन्होंने देखा कि दुकान में सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने देवघर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
Recent Comments