गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह में रोड एक्सीडेंट घटना पिछले कई दिनों से जारी है. और वाहन चालको पर कहर बन कर टूट रहा है. शुक्रवार को ही जिले के बिरनी और बगोदर में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. सबसे दर्दनाक हादसा बिरनी में हुआ. जहाँ बिरनी के भरकटृटा ओपी के सलेडीह गांव में एक तेज रफ़्तार से गुजर रहा स्कार्पियो का संतुलन बिगड़ा, और पलटी मार गया. इस दौरान स्कार्पियो में सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच अन्य जख़्मी हो गए.
मृतकों में सलेडीह गांव निवासी 19 वर्षोय आकाश राय के साथ जिले के मधुबन थाना इलाके के बिट्टू तुरी शामिल है. वही गाडी में सवार घायलों में मधुबन थाना इलाके के विवेक कुमार, जतिन कुमार, डब्लू राय और संतोष राय शामिल है. हालांकि गाडी के पलटने के बाद एक युवक डर से फरार भी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से भरकटृटा ओपी पुलिस घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाने में जुट गई. जानकारी के अनुसार सातों युवक स्कार्पियो से भरकठा गए थे, और वापस लौट रहे थे. लेकिन गाडी का स्पीड काफी अधिक था. लिहाजा, लौटने के दौरान ही सलेडीह गांव मे स्कार्पियो का संतुलन बिगड़ा, और वो सड़क किनारे पलटी मारा. इसमें दो युवकों कि मौत हुई.
इधर शुक्रवार को ही बगोदर थाना इलाके के हेशला गांव में रोड क्रॉस करने के दौरान इसी हेशला गांव निवासी काजू सिंह के बेटे को एक अज्ञात गाडी कुचल कर फ़रार हो गया. जानकारी के अनुसार अज्ञात गाड़ी डुमरी से बगोदर की ओर जा रहा था, जबकि मृतक युवक गांव के मोड़ में रोड क्रॉस कर रहा था. इसी दौरान घटना हुआ. जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
Recent Comments