टीएनपी डेस्क: बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र के रिंगरोड पर शुक्रवार की दोपहर तीर्थयात्रियों से भरी दो बसों में टक्कर हो गई. इस घटना एक बस के चालक को चोट आयी है. बीआईटी ओपी के रूदिया के पास हुई घटना के बाद यहां अफरातफरी मच गई.
आपको बता दें कि नगालैंड नंबर की चार बसों से तीर्थयात्रियों का जत्था बोधगया जा रहा था. आगे की बस चालक द्वारा एकाएक ब्रेक लगाए जाने के कारण पीछे चल रही बस के चालक ने आगे वाली बस में टक्कर मार दी. इससे बस का शीशा टूट गया और चालक घायल हो गया. घटना के बाद थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित हो गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल चालक का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया. फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त बस को पुलिस ने कब्ज में ले लिया है. वहीं इस बस के यात्री दूसरी बसों में बैठकर बोधगया के लिए रवाना हो गए.
Recent Comments