टीएनपी डेस्क: हजारीबाग जिले के चौपारण में संचालित एक निजी क्लीनिक संचालक पर एक गर्भवती ने लिंग परीक्षण और भ्रूण हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया है. चतरा जिले की मयूरहंड थाना क्षेत्र निवासी दीपाली सिंह ने बताया कि पांच फरवरी को चौपारण स्थित क्लीनिक में अल्ट्रासाउंड करवाने गई थी. इसके एवज में 3500 लेकर भ्रूण जांच की गई. इस दौरान लकड़ी होने की बात कहकर गर्भपात के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया. दवा खिलाकर गर्भपात के लिए 5000 की मांग की. दवा खाकर वह अपने घर चली आई. एक दिन बाद डॉक्टर ने बताया कि भ्रूण लकड़े का था. एक सप्ताह बाद हॉस्पिटल से छुट्टी लेकर घर लौटी पीड़िता ने बताया कि वह चार माह की गर्भवती थी. पीड़िता ने संचालक व उनकी पत्नी पर गलत भ्रूण जांच तथा भ्रूण हत्या का आरोप लगाते न्याय की गुहार लगाई.

अल्ट्रसाउंड सेंटर के संचालक ने क्या कहा 

वही, अल्ट्रसाउंड सेंटर के संचालक चमन गुप्ता ने बताया कि इस मामले की जानकारी नही है. उन्होंने कहा कि उनके क्लीनिक में भ्रूण जांच नही होता है. इधर, पीड़िता की ओर से शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.