मुजफ्फरपुर: जिले के कुढनी थाना क्षेत्र के गरहुआं गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब पुल के नीचे से एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ.महिला की बेरहमी से हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंका गया था. घटनास्थल पर खून के धब्बे और शव घसीटने के निशान मिले हैं.
ग्रामीणों की नजर खून पर पड़ी
अहले सुबह ग्रामीणों ने सड़क पर खून फैला देखा. पास जाकर जब उन्होंने नीचे झांका तो वहां करीब 30 वर्षीय एक महिला का शव पड़ा मिला. इसकी जानकारी पूरे गांव में फैल गई और देखते-देखते सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जुट गए.
पुलिस पर फूटा आक्रोश, जीप तोड़ी
सूचना पाकर कुढनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाना शुरू कर दिया. इसी बीच पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की जीप को घेरकर तोड़फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया.
डीएसपी का बयान – हत्या कर शव फेंका गया
मामले पर जानकारी देते हुए डीएसपी वेस्ट-2, अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने बताया कि,
“मृतका शादीशुदा महिला प्रतीत हो रही है जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष है. उसकी हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंका गया है. पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. आसपास के CCTV और अन्य तकनीकी साक्ष्यों को खंगाला जाएगा. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है ताकि वैज्ञानिक तरीके से जांच हो सके.”
गांव में तनाव, पहचान की कोशिश
फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस गांव और आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है.
Recent Comments