टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : विक्की-कटरीना के घर गूंजी किलकारी, कटरीना कैफ और विकी कौशल के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. कटरीना मां बन गई हैं और उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. बेटे के आने से विकी और कटरीना के घर में खुशियों का माहौल है. इस कपल ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को ये खुशखबरी दी है, जिसके बाद स्टार्स और फैन्स लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.

कटरीना और विकी ने पोस्ट में लिखा, “हमारे घर खुशियां आई हैं. हम अपने बेबी बॉय का स्वागत करते हैं... 7 नवंबर 2025. कटरीना और विकी.” इस पोस्ट को शेयर करते हुए विकी ने लिखा, “आशीर्वाद.” सेलेब्स ने भी इस कपल को शुभकामनाएं दी हैं. करीना कपूर ने लिखा, “कैट... वेलकम टू बॉय मम्मा क्लब. तुम्हारे और विकी के लिए बहुत खुश हूं.” प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “दोनों के लिए बहुत खुश हूं, बधाई.” वहीं आयुष्मान खुराना ने कमेंट किया, “बेस्ट न्यूज... दोनों को बधाई.”
गौरतलब है कि 23 सितंबर को विकी कौशल और कटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर यह ऐलान किया था कि वे जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. उस वक्त उन्होंने लिखा था कि यह उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत अध्याय शुरू होने वाला है.

Recent Comments