गढ़वा(GARHWA): गढ़वा जिले के प्रखंड के पंडरिया पंचायत स्थित उत्क्रमित प्राथमिक मध्य विद्यालय बेल पहाड़ी में कार्यरत शिक्षक बबन सिंह,धिरेनदर पाल पर कक्षा दो के छात्र से दो घंटे तक कमरे में बंद कर सर और पैर दबवाने तथा गंदी गंदी गालियां देने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. एक तरफ जहां अभिभावकों में रोष व्याप्त है तो दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के रिपोर्ट के बाद गढ़वा डीसी भी एक्शन में दिखे .   

पूरा मामला 

गौरतलब है की चार दिन पहले उत्क्रमित प्राथमिक मध्य विद्यालय बेल पहाड़ी में दोपहर में करीब 2.30 बजे छुट्टी के बाद सरकारी शिक्षक बबन सिंह तथा सहयोगी शिक्षक धीरेन्द्र पाल ने कक्षा दो के छात्र आलिशान कुमार को घर जाने से रोकते हुए एक कमरा में ले गए. जहां कमरा बंद कर उसे दो घंटे तक रखा और सर ,पैर दबवाया. कहा किसी को नहीं बताना मिठाई खिलाएंगे. छात्र करीब दो घंटे तक अकेले और असहाय महसूस कर दोनों शिक्षकों का सर ,पैर दबाया. जिसका फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. विद्यालय से छुट्टी के बाद जब छात्र आलिशान कुमार घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता अकरम अंसारी परेशान हो कर खोजबीन शुरू किया. विद्यालय के ही शिक्षक प्रदीप पाल से पुछताछ किया. पता चला कि छात्र विद्यालय में है. खोजते हुए छात्र की मां विद्यालय पहुंची तो अपने बेटा को घर लेकर आई. आलिशान कुमार ने घर पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई,जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए, लेकिन विद्यालय बंद हो चुका था. 

अगले दिन अकरम अंसारी अन्य ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक एखलाक अंसारी से घटना की जानकारी देते हुए कारवाई की मांग की. उसने बताया कि यह पहली घटना नहीं है इसके पहले भी दो बार घटित हुआ है. चौथी कक्षा के छात्र शाहिल कुमार,शौमी अख्तर ने बताया कि सोमवार को शिक्षक बबन सिंह, धीरेन्द्र पाल ने आलिशान कुमार से बंद कमरे में सिर,पैर दबवाया था तथा गन्दी गन्दी गालियां दे रहे थे, हमलोग खिड़की से झांक कर देखें थे. 

लिखित मौखिक शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कारवाई

आरोपी शिक्षक धीरेन्द्र पाल एवं बबन सिंह से ज़ब इस बावत पूछा गया तो उन्होंने इस आरोप को बेबुनियाद बताया. वहीं प्रधानाध्यापक एखलाक अंसारी ने बताया बबन सिंह का आचरण ठीक नहीं है. विभाग को लिखित मौखिक शिकायत कर चुके हैं लेकिन कारवाई नहीं किया जा रहा है. 

डीसी ने लिया एक्शन 

वहीं फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद गढ़वा डीसी एक्शन में दिखे.  उन्होंने तत्काल एक जाँच टीम गठित करते हुए टीम को ज़ब विद्यालय भेजा तो मामला सही पाया जिसके बाद डीसी ने आरोपी शिक्षकों पर बड़ी कार्यवाई करते हुए शिक्षक धीरेन्द्र पाल को नौकरी से ही हटा दिया. जबकि एक शिक्षक बबन सिंह को निलंबित किया है. वहीं प्रधानाध्यापक पर विभागीय कार्यवाई शुरू कर दिया गया है।

रिपोर्ट: धर्मेन्द्र कुमार