बोकारो (BOKARO): बोकारो थर्मल डिग्री कॉलेज मैदान में रविवार को JLKM के जन आक्रोश महासभा में डुमरी विधायक जयराम महतो ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. जयराम महतो ने मंच से विस्थापितों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे मारने के लिए कोयलांचल से डेढ़ करोड़ रुपए की सुपारी दी गई थी.
सुपारी लेने वाले ने जयराम को दी जानकारी
जयराम ने ये भी बताया कि सुपारी लेने वाले ने इसकी जानकारी मुझे अपने लोगों को भेज कर देते हुए कहा कि आप सतर्क रहिए, क्योंकि मैं तो लेने से इनकार कर दिया लेकिन कोई दूसरा ले लेगा तो मैं कुछ नहीं कर सकता.मेरे पास आए लोगों ने कहा कि मेरी सुपारी जिस व्यक्ति को दिया गया उसने यह संदेश भिजवाया की मैं जयराम में अपना बचपन देखता हूं.
जयराम महतो ने सुपारी के पीछे बताई ये वजह
जयराम महतो ने कहा कि कोयला लोहा भ्रष्टाचार माफिया गिरी, प्रबंधन के बारे में मैं जो खुलकर बोलता हूं इसी का नतीजा है कि मैं सबके आंखों में खटक रहा हूं.मुझे भी अन्य शहीदों की तरह रास्ते से हटाना चाहते है लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा हुआ तो जो अभी तक कोयलांचल में नहीं हुआ है वह होगा. जयराम महतो ने कहा कि मैं अकेला अपनी पार्टी का विधायक हूं इसीलिए नाराज और केंद्र मेरी सुरक्षा को लेकर चिंतित है.
रिपोर्ट-संजीव कुमार

Recent Comments