धनबाद(DHANBAD):  थानेदार फिलहाल थानेदारी पर ध्यान कम, किताबो  की शरण में अधिक रह रहे है. रहे भी क्यों नहीं, यही किताब तो यह तय करने वाली है कि आगे वह थानेदार रहेंगे या नहीं.   क्योंकि 9 फरवरी की परीक्षा ही  उनकी थानेदारी का आधार बनेगी.  इसलिए आगे सब कुछ ठीक-ठाक रहे ,उन्हें पढ़ाई तो करनी ही होगी. प्रतियोगी परीक्षा ने तो उन्हें नौकरी दिला दी ,लेकिन आगे का प्रमोशन तो नई किताब ही तय करेगी.   बताया जाता है कि पुलिस अफसरो  के वार्षिक प्रदर्शन रिपोर्ट में अव्वल अभियुक्ति पाने के लिए धनबाद जिले के पुलिस अफसर नए कानून की किताब खूब पढ़ रहे  है.  9 फरवरी को जिले के सभी थाना और  ओपी  प्रभारी की परीक्षा प्रस्तावित है. 

 इस परीक्षा का प्राप्तांक प्रभारी और पुलिस अफसरो  का वार्षिक प्रदर्शन रिपोर्ट तय करेगा.  यह भी कहा जा रहा है कि  परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर प्रभारी की अगली पोस्टिंग की जा सकती है.  परीक्षा के लिए जो सिलेबस तैयार किए गए हैं, उनमें भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के अलावा पुलिस की कार्यप्रणाली पर आधारित विषय को शामिल किया गया है.  परीक्षा में इन्हीं विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे.  धनबाद के एसएसपी ने सभी थाना और ओपी  प्रभारी को परीक्षा में शामिल होने का निर्देश दिया है.  यह परीक्षा पुलिस लाइन में होगी. 

 यह भी कहा जा रहा है कि अगले चरण में सभी इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरो  को भी ऐसी परीक्षा से गुजारनी होगी.   परीक्षा में सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे.  आदेश में कहा गया है कि चार अलग-अलग विषयों पर दक्षता परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 और पुलिस की कार्यप्रणाली पर आधारित विषय होंगे. सभी विषयों के अलग-अलग प्रश्न पत्र होंगे.  इसी दक्षता परीक्षा के आधार पर ही वार्षिक गोपनीय चरित्र अभियुक्ति आलेखित किया जाएगा.  इसके साथ ही अगली पोस्टिंग परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर ही होगी. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो