देवघर (DEOGHAR): चोरों द्वारा अब स्कूलों को बनाया जा रहा है निशाना. बीती रात चोरों ने एक स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र पर धावा बोल दिया. मामला देवघर के मधुपुर प्रखंड के भगवानपुर का है. यहाँ स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने बीती रात ताला तोड़कर स्कूल भवन में लगे 4 पंखों पर हाथ साफ करने के बाद स्टोर रूम में रखे खाना बनाने का सभी बर्तन ले कर फरार हो गया. बर्तन में डेकची, गमला, खंती,थाली, ग्लास, कड़ाही इत्यादि है. वही भगवान पुर आंगनवाड़ी केंद्र में भी ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे. सभी सामान को तीतर बितर करने के बाद वहां से निकल गए. आंगनवाड़ी केंद्र में चोरो को उनके जरूरत का सामान नहीं मिलने के कारण यहाँ से कुछ भी नहीं ले गए.
आज सुबह जब समय पर स्कूल और आंगनवाड़ी पहुचे तो वहाँ के प्रभारी ने देखा कि सभी रूम का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाने के बाद चोरी होने की बात सामने आई. स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र के प्रभारी ने अलग अलग आवेदन मधुपुर थाना में देकर पुलिस से कार्यवाई करने का अनुरोध किया गया है. अब देखना होगा कि पुलिस चोरों को कब ढूंढती है और एमडीएम के लिए बच्चो का क्या वैकल्पिक व्यवस्था विभाग या स्कूल प्रबंधन द्वारा सुनिश्चित कराया जाता है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments