गोड्डा (GODDA): अभी दो माह पूर्व ही जिस लड़की ने अपने परिवार वालों से विरोध कर अपने प्रेमी संग विवाह रचाई थी ,आखिर ऐसी क्या बात हुई जो शनिवार की सुबह घर के कमरे से उस लड़की का शरीर फंदे से झूलता हुआ मिला. ये दर्दनाक घटना गोड्डा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र से आई है .जहां थाना क्षेत्र के लखनपहाड़ी गाँव में बन्दना नामक नवविवाहिता का फंदे से लटकता शव मिलने की सुचना पथरगामा थाना को मिली . पुलिस जब मौके पर पहुंची तो गाँव वालों की मदद से बन्दना के शव को फंदे से उतारा गया .ग्रामीणों का कहना था कि बन्दना के ससुराल वाले सभी फरार हो गए हैं .घटना की सुचना पुलिस को सुबह लगभग 6 बजे ही मिल गयी थी .
दो माह पूर्व ही लखनपहाड़ी गाँव के युवक से रचाई थी प्रेम विवाह
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि अभी हाल ही में दो माह पूर्व ही बन्दना जो दरअसल जिले के बगल में ही बिहार के लखपुरा निवासी थी ,उसने गोड्डा जिले के लखनपहाड़ी गाँव के युवक अरुण दास के साथ प्रेम विवाह किया था .मगर विवाह के बाद ही दहेज़ को लेकर दोनों में आये दिन आपसी विवाद हो रहा था .
सूचना पाकर बन्दना के परिजन पहुंचे ,लगाया हत्या का आरोप
--------------------------------
घटना की सूचना पाकर बन्दना का भाई और परिजन जब सदर अस्पताल पहुंचे तो उन लोगों स्पष्ट रूप से इसे हत्या का मामला ठहराया और कहा कि जिस कमरे में बन्दना का शरीर फंदे झूलता हुआ मिला उस कमरे में न तो कोई बिस्तर थी न कोई टेबल तो फिर पंखे पर फंदा उसने कैसे लगाया होगा .इतना ही नहीं ससुराल वालों ने मौत की सुचना तक नही दी .ग्रामीणों द्वारा उन्हें सूचित किया गया .
आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,मामला किया दर्ज
बन्दना के मायके वालों के बयान दर्ज करने के बाद पथरगामा थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज किया गया साथ ही आरोपी पति अरुण दास को गिरफ्तार कर लिया गया है .और मामले शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्यवाई बात कही है .
रिपोर्ट: अजीत सिंह, गोड्डा
Recent Comments