टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कोलकाता के फलपट्टी मछुआरा इलाके के पास एक होटल में आग लग गई. इस हादसे में अबतक 14 लोगों की जलकर मौत हो गई है. बताया जा रहा कि मंगलवार की रात करीब 8:15 बजे ऋतुराज होटल में आगलगी की घटना हुई. हालांकि आग लगने का कारणों को अबतक पता नहीं चल पाया है. इस मामले को लेकर कोलकाता के पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि इस आगलगी में 14 शवों को बरामद किया गया है, रेस्क्यू जारी है. मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है.