टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कोलकाता के फलपट्टी मछुआरा इलाके के पास एक होटल में आग लग गई. इस हादसे में अबतक 14 लोगों की जलकर मौत हो गई है. बताया जा रहा कि मंगलवार की रात करीब 8:15 बजे ऋतुराज होटल में आगलगी की घटना हुई. हालांकि आग लगने का कारणों को अबतक पता नहीं चल पाया है. इस मामले को लेकर कोलकाता के पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि इस आगलगी में 14 शवों को बरामद किया गया है, रेस्क्यू जारी है. मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है.
#WATCH | Rajasthan | A massive fire broke out at a factory in the Palra Industrial area of Ajmer. Fire tenders are present at the spot. Operations are underway to douse the fire. More details awaited. pic.twitter.com/3tIEGEq6TV
— ANI (@ANI) April 29, 2025
Recent Comments