बोकारो (BOKARO) बोकारो के नावाडीह प्रखंड में बुधवार की देर रात को अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को गोली मार हत्या कर दी. यह घटना आधी रात की बताई गई है. कुछ संदिग्ध लोग युवक को निशाना बनाते हुए उसे गोली मार दी. जबकि युवक के वृद्ध पिता को छोड़ दिया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना के मुताबिक खबर मिलते ही डुमरी विधायक जयराम महतो रात एक बजे घटनास्थल पर पहुंचे. वह एक विवाह समारोह से लौट रहे थे कि उन्हें घटना की सूचना मिली. विधायक इस बात को लेकर गुस्से में थे कि पुलिस के अधिकारियों को सूचना देने के घंटों बाद भी वह घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. थानेदार को जब फोन किया गया तो जवाब मिला कि अभी फोर्स उपलब्ध नहीं है. विधायक को भी वहां नहीं जाने की थानेदार ने सलाह दी. हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. यह इलाका संवेदनशील माना जाता है. घटनास्थल नावाडीह प्रखंड का कुकुरलिलवा बताया गया है.

रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो