अररिया(ARARIYA): बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. हाल के दिनों में अपराध में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. ताजा मामला अररिया जिला के फुलकाहा थाना अंतर्गत फुलकाहा बाजार की है. जहां व्यवसायी अशोक गुप्ता के 21 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार गुप्ता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह घटना बुधवार के सुबह की बताई जा रही है. मृतक के गर्दन पर गोली लगने का निशान है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
आपको बताये कि युवक का शव थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय अनुसूचित जाति मधुरा के समीप ग्रामीणों ने देखा. मामले की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा फुलकाहा थाना पुलिस को दिया गया. फुलकाहा थाना पुलिस दलबल के साथ उक्त स्थान पर पहुंचकर युवक की शव को कब्जे में लेकर नरपतगंज पीएचसी ले गई, जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया है.
नाराज लोगों ने फुलकहा बजार बंद कर किया प्रदर्शन
वहीं घटना के बाद से परिजनों सहित ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है.लोग अपनी-अपनी प्रतिष्ठान को बंद कर पुलिस से आरोपी को जल्दी पकड़ने की मांग कर रहे है. आक्रोशित लोगों द्वारा फुलकाहा बाजार में चारों तरफ टायर जलाकर लचर प्रशासनिक व्यवस्था के विरोध में प्रदर्शन किया गया.पुलिस फिलहाल मामले के जांच में जुटी हुई है.घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
Recent Comments