साहिबगंज(SAHIBGANJ): राज्य में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद पहली बार राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी आज से साहिबगंज दौरे पर है.आपको बताये कि बाबुलाल मरांडी रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन से साहिबगंज के बरहरवा रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां बरहरवा रेलवे स्टेशन पहुंचते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से अपने नेता बाबुलाल मरांडी को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.
बैठक में बाबुलाल मरांडी विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर समीक्षा करेंगे
वहीं इसके बाद बरहरवा नगर पंचायत पर स्थित आरबी पैलेस में बरहेट विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि बैठक में बाबूलाल मरांडी विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर समीक्षा करेंगे. इस दौरान चंद्रभान शर्मा, गमालियल हेम्ब्रम सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्तिथ रहेंगे.
झारखंड में मिली हार से निराश है बाबूलाल मरांडी
आपको बताये कि जिस तरीके से झारखंड विधानसभा चुनाव में राज्य में बीजेपी की करारी हार हुई है, उससे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी काफी निराश है, किन वजहों से पार्टी इतनी कम सीटों पर जीती, इसके पीछे क्या वजह रही है, इस पर सोच विचार करने में लगे है. बता दें कि बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में बीजेपी की हार को लेकर पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है, और प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफे की भी पेशकश की है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
Recent Comments