रांची (RANCHI) :राजधानी रांची में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. रविवार की देर शाम शराब के नशे में कार सवार युवकों ने एक खड़ी अल्टो कार में टक्कर मार दिया. जिससे कार में बैठने जा रहे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना भाजपा प्रदेश कार्यालय के समीप की है. घटना के बाद अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले को शांत कराने की कोशिश कर रही थी. लेकिन लोग आक्रोशित हो गए जिसके बाद हटिया डीएसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौके पर पहुँच कर मामले को शांत करवाया. साथ ही शव को एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. 

हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि अरगोड़ा चौक की ओर से तेज रफ्तार कार आरही थी. गाड़ी अनियंत्रित हो कार दूसरे कार में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. अन्य दो लोग घायल हुए है. सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही घटना के बाद मौके पर एम्बुलेंस नहीं पहुँचने पर नाराजगी जताई है. इस पर भी डीएसपी ने बताया है कि एक घंटे देरी हुई है इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात किया जाएगा. आखिर समय पर एम्बुलेंस क्यों नहीं पहुंची है. उन्होंने बताया कि मृतकों में एक बच्चा,एक महिला और एक लड़की शामिल है. सभी हरमु के हि रहने वाले है.   

स्थानीय लोगों के मुताबिक गाड़ी की रफ्तार काफी अधिक थी. सभी कार सवार नशे में घुत थे. घटना के बाद हरमु अरगोड़ा रोड को एक घंटे तक जाम रखा. सभी स्थानीय घटना को लेकर आक्रोशित थे. पुलिस के पहुँचने के बाद मामले को शांत करवा कर जाम को हटाया गया.