धनबाद (DHANBAD) : अपराधियों ने जिस दिलेरी और साहस के साथ डुमरा में मुखिया के पति को दौड़ा कर गोली मारी है, यह पुलिस के लिए भी चुनौती है. चर्चा है कि मुखिया के पति शंकर बेलदार पर हुई फायरिंग का मामला अवैध कोयले के धंधे से जुड़ा है. सूत्र बताते हैं कि शंकर बेलदार के क्षेत्र में कुछ कोयले के अवैध धंधेबाज बाइक और छोटे वाहनों से कोयला उठाते है. जिसका वह विरोध कर रहे थे. सोमवार की सुबह किसी युवक के साथ उनका विवाद भी हुआ था. फायरिंग की घटना को इसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस भी इसी की ओर आगे बढ़ी है और उस युवक को खोज रही है. शंकर बेलदार भी कोयले का कारोबार करते है. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात गार्ड से पूछताछ की. क्षेत्रीय कार्यालय के कई जगहों पर खून के धब्बे मिले है. खून के धब्बे देखने से यह अंदाजा लगाया जाता है कि शंकर बेलदार अपनी जान बचाने के लिए कार्यालय के कई जगहों पर छिपने की कोशिश की. हालांकि कार्यालय में गार्ड की मौजूदगी के बाद हमलावर पीछे हट गए.
जख्मी हालत में उन्होंने घर वालों और पुलिस को दी सूचना
जख्मी हालत में उन्होंने अपने मोबाइल से परिजन और पुलिस को सूचना दी. शंकर के परिजन और समर्थक घटनास्थल पर पहुंचकर इलाज के लिए ले गए. बताया जाता है कि तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने शंकर बेलदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में उनके समर्थक पहुंच गए. सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंची और जांच शुरू कर दी. मौके से खोखे बरामद किए गए है. बता दे कि धनबाद में सोमवार की देर शाम एक बार फिर फायरिंग की घटना हुई. अपराधियों ने बाघमारा में कोयला कारोबारी को रगेद कर गोली मारी. डुमरा फुलारीटांड़ मार्ग पर बरोरा जीएम कार्यालय के समीप सोमवार की शाम लगभग 7:00 बजे उन्हें गोली मारी गई. बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और तीन राउंड फायरिंग की. तीनों गोली शंकर बेलदार को लगी .
शंकर बेलदार को अपराधियों ने ठहरने को कहा और झोंक दी फायरिंग
शंकर बेलदार अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे. उन्हें आवाज देकर अपराधियों ने रुकने को कहा. वह कुछ समझ पाते ,तब तक अपराधी फायरिंग करने लगे. बचने के लिए शंकर बेलदार महाप्रबंधक कार्यालय में घुस गए .परिजनों के अनुसार शंकर बेलदार बाइक से डुमरा मोड आ रहे थे. इसी दौरान बाइक से उनका पीछा करते हुए अपराधियों ने एरिया ऑफिस गेट के पास उन पर फायरिंग कर दी. घायल बेलदार जान बचाने के लिए महाप्रबंधक कार्यालय में घुसे. तो पीछे-पीछे अपराधी भी वहां पहुंच गए. शंकर बेलदार को लगी एक गोली कमर के आर पार हो गई है. वहीं दूसरी गोली उनके जांघ में फंसी हुई है और तीसरी गोली पैर में लगी है. घटना की सूचना के बाद तुरंत पुलिस सक्रिय हुई. परिजनों ने जिस व्यक्ति पर शक जाहिर किया है, पुलिस उसको खोज रही है. सोमवार की देर रात तक एफ आई आर नहीं कराई गई थी. अब पुलिस जांच में ही मामला सामने आएगा कि फायरिंग की वजह क्या थी, और उन्हें क्यों गोली मारी गई??
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments