रांची(RANCHI): जिले के बेड़ो प्रखंड में "भारत जोड़ो यात्रा" निकाला गया.  यात्रा टाना भगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक स्थल से बेड़ो महादानी मैदान तक निकला. इस यात्रा में मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की भी शामिल हुए.

पदयात्रा में गांव के कार्यकर्ता शामिल हुए

इस यात्रा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल हुए. वहीं, इस पदयात्रा में गांव के कार्यकर्ता शामिल हुए. यात्रा जब गांव से गुजर रहा था उस दौरान गांव के लोग फूल का माला, पुष्प गुच्छ देकर और पानी पिलाकर स्वागत और अभिनन्दन किया.

सरना स्थल पर टेका माथा

इस दौरान ग्रामीणों ने सभी पदयात्रियों को अपने गांव के सरना स्थल ले गए. जहां विधायक, पूर्व मंत्री और अन्य सरना स्थल पर माथा टेककर मांडर विधानसभा क्षेत्र की जनता की स्वास्थ्य की कामना की. जिसके बाद फिर से पदयात्रा शुरू की गई. मौके पर पार्टी प्रखंड अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि, कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहें.

रिपोर्ट: रंजना कुमारी, रांची