दुमका(DUMKA): नगर थाना क्षेत्र के पुराना दुमका, केवट पा, कब्रिस्तान रोड में नाली के विवाद में एक महिला की निर्माण हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप पड़ोसी छोटू पर लगा है. घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही नगर तथा मुफस्सिल थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. मृतिका का नाम विमला देवी है उनके पति मनोज कुमार सिंह सरैयाहाट में शिक्षक है घटना के वक्त घर में पति नहीं थे. नाली को लेकर विमला देवी का विवाद छोटू से हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि आवेश में आकर छोटू ने तलवार से महिला पर वार कर दिया. महिला का सर धड़ से अलग हो गया.
BIG BREAKING: नाली विवाद में महिला पर तलवार से वार, सर धड़ से हुआ अलग
दुमका, केवट पा, कब्रिस्तान रोड में नाली के विवाद में एक महिला की निर्माण हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप पड़ोसी छोटू पर लगा है. घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही नगर तथा मुफस्सिल थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है.
Recent Comments