पटना(PATNA):जेडीयू कार्यालय में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में बिहार की शानदार उपलब्धियों को लेकर पार्टी ने अपनी बात रखी. इस मौके पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि बिहार ने खेल जगत में ऐतिहासिक प्रगति की है.

2018 में बिहार को केवल एक कांस्य पदक मिला था

नीरज कुमार ने बताया कि साल 2018 में बिहार को केवल एक कांस्य पदक मिला था और तब राज्य का स्थान राष्ट्रीय स्तर पर 28वां था,लेकिन 2025 के खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार ने कुल 36 पदक (7 स्वर्ण, 11 रजत और 18 कांस्य) जीतकर देशभर में 15वां स्थान प्राप्त किया. उन्होंने खास तौर पर उल्लेख किया कि 7 स्वर्ण पदकों में से 5 बिहार की बेटियों ने जीते हैं, जो राज्य के लिए गर्व की बात है.इस उपलब्धि को सरकार की योजनाओं और खिलाड़ियों के कड़ी मेहनत का परिणाम बताते हुए, नीरज कुमार ने कहा कि बिहार अब खेलों में पहचान बना रहा है और यह बदलाव तेजी से हो रहा है.

तेजस्वी यादव पर निशाना

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि साल 2003 में जब राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थीं, तेजस्वी यादव को खेल कृतित्व पुरस्कार दिया गया था. नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि यह पुरस्कार फर्जीवाड़े के तहत दिलाया गया था और तेजस्वी को इसे लौटा देना चाहिए.उन्होंने चेतावनी दी कि अगर तेजस्वी यादव ने इस पर स्पष्टीकरण नहीं दिया, तो वह इस पुरस्कार से जुड़ी पूरी जानकारी सार्वजनिक करेंगे और “अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय में शिलापट्ट लगाकर इसका सच सामने लाया जाएगा.यह बयान आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक तापमान को और बढ़ाने वाला माना जा रहा है, खासकर जब सियासी गलियारों में खेल, शिक्षा और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर जोरदार बहस चल रही है.