जमुई(JAMUI):जमुई पुलिस जिले के तमाम बड़े और इनामी अपराधियो को सूचीबद्ध कर गिरफ्तार करने का अभियान चला रखा है.इसी कड़ी में आज जमुई जिला का कुख्यात अपराधी प्रवीण कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. इसके उपर जिले के करीब सभी थानों में मामले दर्ज है.इस पर डकैती, अपहरण, सड़क लूट, रंगदारी के साथ आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामले दर्ज है.

 पढें कैसे गिरोह बनाकर करता था अपराध

 जमुई एसपी मदन कुमार आनन्द ने बताया कि इसे पहले भी गिरफ्तार किया गया था लेकिन जेल से छूटने के बाद यह यह पुनः सक्रिय हो गया और अपराध को अंजाम देने लगा. एस पी ने बताया कि इसका कोई निश्चित गिरोह नही है. यह हर अपराध के लिए नए लड़को का गिरोह बनाता था और घटना को अंजाम दे कर फरार हो जाता था. इस कारण यह पुलिस के पकड़ से अब तक बाहर था फिलहाल पुलिस इससे पूछ ताछ कर रही है.