टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : शराब घोटाला मामले में आईएएस अधिकारी विनय चौबे की गिरफ्तारी के बाद ही संयुक्त आबकारी आयुक्त गंजेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि दोनों को लंबी पूछताछ के बाद एसीबी ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है. बता दें कि एसीबी आज सुबह से आईएएस अधिकारी विनय चौबे के साथ उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह से भी पूछताछ कर रही थी. दोनों अधिकारियों से लंबी पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया. दोनों अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया है.
जानिए क्या है पूरा मामला?
बताते चलें कि झारखंड में शराब घोटाला 31 मार्च 2022 से लागू होने वाली नई आबकारी नीति से जुड़ा है. इसके तहत आरोप है कि तत्कालीन आबकारी सचिव और अन्य अधिकारियों ने योजना बनाकर जनवरी 2022 में झारखंड में आबकारी नीति में बदलाव करने के लिए छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के साथ रायपुर में बैठक की थी. इसके अलावा यह भी आरोप है कि आबकारी नीति लागू होने के बाद भी छत्तीसगढ़ की एजेंसियां लगातार 2 साल तक झारखंड की आबकारी नीति में काम करती रहीं. फर्जी होलोग्राम और अवैध शराब की सप्लाई से झारखंड सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ.
Recent Comments