टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कोई भी रिश्ता विश्वास पर ही टीका होता है जब यह टूटता है तो फिर अपने खून के रिश्ते भी पराये हो जाते हैं, चाहे वह पति-पत्नी का ही रिश्ता क्यों ना हो. बिहार की राजधानी पटना से एक ऐसी ही सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां एक सनकी पति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी है.
कुछ साल पहले दोनों ने किया था प्रेम विवाह
मिली जानकारी के मुताबिक प्रिया और बबलू ने कुछ साल पहले प्रेम विवाह किया था. जिससे लड़की के घर वाले काफी नाराज थे और बातचीत भी नहीं करते थे. वहीं शादी के कुछ दिन बाद से ही प्रिया और बबलू के बीच आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर अनबन होती थी, लेकिन हद तो तब हो गई जब बबलू ने अवैध संबंध के शक में प्रिया की गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया, और रोजाना की तरह साइकिल दुकान में काम करने चला गया.
आरोपी के बड़े भाई की साली थी प्रिया
बताया जा रहा है कि बबलू पीरमुहानी में उमा सिनेमा के पास एक साइकिल की दुकान में काम करता है. जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला पटना के गांधी मैदान थाने के सलेमपुर अहरा रोड नंबर 1 की है. जहां सुबह के 9:00 बजे हत्या करके सनकी अपने काम पर निकल गया. बताया जा रहा है कि प्रिया बबलू के बड़े भाई की साली थी. दोनो के आठ और छह साल के दो बेटे है. बब्लू गया के पाली का रहने वाला है, तो जबकी प्रिया का मायका खाजपुरा में है.
लड़के के घरवालों ने थाना में नहीं दिया है आवेदन
हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है, लेकिन प्रिया के परिजनों ने बबलू के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज नहीं करवाया है. बताया जा रहा है कि प्रेम विवाह की वजह से नाराज प्रिया के घर वाले उससे बातचीत नहीं करते थे, यही वजह है कि उसकी मौत के बाद भी थाने में आवेदन नहीं दिया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
आपको बताये कि घटना के वक्त प्रिया के दोनों बच्चे स्कूल गए हुए थे. वही बबलू ने मौका का फायदा उठाकर अपनी पत्नी को पहले हाथ बांधे और फिर बेलन से गला घोंट दिया.और रोज़ाना की तरह दुकान चला गया. जब बच्चे स्कूल से लौटे तो मां को उठाने लगे लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनका मां अब इस दुनिया में नहीं है. बच्चे चिख-चिखकर रोने लगे तब जाकर लोगों को इसकी भनक लगी और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Recent Comments