रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दुर्गा पूजा 2022 को लेकर आज यानी शुक्रवार को रांची जिला दुर्गा पूजा समिति, महानगर दुर्गा पूजा समिति, दुर्गा पूजा महासमिति, युवा दस्ता और रांची ग्रामीण दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने कहा कि दो वर्षों के बाद इस बार पूरे उल्लास, उमंग और धूमधाम के साथ दुर्गा पूजा का त्योहार मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही है. बड़े, भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं. हर व्यक्ति और हर तबका इन त्योहारों का पूरा आनंद ले शांति और सद्भाव का माहौल बना रहे और पर्व का समापन अच्छे से हो जाए इसे लेकर सरकार ने सभी व्यवस्था देने का भरोसा दिलाया है. सुरक्षा के साथ बिजली, पानी, साफ-सफाई को लेकर प्रशासन को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं. दुर्गा पूजा समेत अन्य त्योहारों को इस तरह सेलिब्रेट करें कि यह आने वाले वर्षों में मिसाल साबित होगा.

सावधानी बरतने की जरूरत

कोरोना महामारी अब कमजोर हो चुका है. कोविड-19 संक्रमण के इक्का-दुक्का मामले ही आ रहे हैं. लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है. सरकार की ओर से जो भी दिशा निर्देश दिए जाएं उसका पालन करने का निर्देश सीएम हेमंत सोरेन ने दिया है.

दुर्गा पूजा समिति से सीएम ने किया सहयोग का आग्रह

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूं तो हर साल दुर्गा पूजा में प्रशासन को विभिन्न पूजा समितियों का पूरा सहयोग मिलता रहा है. सहयोग से निश्चित तौर पर इस बार का दुर्गा पूजा का त्योहार एक अलग मिसाल पेश करेगा. पूजा पंडालों के आसपास श्रद्धालुओं को विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूजा समितियों के वॉलिंटियर से सतर्क रहने और पूरे पूजा के दौरान प्रशासन के साथ समन्वय बनाए रखने को कहा.

ये भी देखें:

ऑफिस ऑफ प्रॉफ़िट मामला: राज्यपाल ने कहा - “लिफाफा चिपक गया है, खुल ही नहीं रहा है”

मुख्यमंत्री से पूजा पंडालों के भ्रमण का आग्रह

रांची जिला दुर्गा पूजा समिति और महानगर दुर्गा पूजा समिति ने मुख्यमंत्री को सपरिवार विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण और मां का दर्शन और आशीर्वाद लेने के लिए आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित भी किया. मुख्यमंत्री को पर्व के दौरान प्रशासन को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया.

मौके पर ये रहे मौजूद 

इस मौके पर रांची के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक के अलावा रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के संयोजक मुनचुन राय, मुख्य संयोजक अशोक पुरोहित, संरक्षक राजेंद्र सिंह और पंकज साहू और अन्य सदस्य मौजूद रहे.

रिपोर्ट: रंजना कुमारी, रांची