रांची(RANCHI): हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को फोन से बात कराने वाले दो लोगों को प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने हिरासत में ले लिया है. दोनों लोगों को हिरासत में लेने के बाद ईडी अब इनसे पूछताछ करेगी. आपको बता दें कि पंकज मिश्रा इन्हीं दो लोगों के जरिए फोन से कई लोगों से बात करता था.
फोन के जरिए कई अधिकारिंयों से बात करता था पंकज
मिली जानकारी के अनुसार इन्हीं लोगों के जरिए पंकज मिश्रा 12 से अधिक आईएएस और आईपीएस अधिकारियों से फोन के जरिए बात किया करता था, हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है.
19 जुलाई से पुलिस की गिरफ्त में पंकज
दरअसल, ईडी ने पंकज मिश्रा को बीते 19 जुलाई को ही गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से पंकज मिश्रा रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती है. क्रिटिकल केयर के साथ सर्जरी और मेडिसिन विभाग के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची
Recent Comments