टीएनपी डेस्क: चार दिन पहले अपने बेटे की धूमधाम से शादी करवाई,. घर में नई बहु आई. परिवार में खुशियों का माहौल था. अभी शादी का जश्न पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ था कि परिवार में मातम छा गया. दरअसल  धूमधाम से अपने बेटे की शादी महिला की मौत सड़क हादसे में मौत हो गयी. बताया जाता है कि वह अपने बेटे के साथ गुरुवार को किसी परिजन के घर जा ही थी.

यह पूरी घटना रामगढ़ जिले के पतरातू थाना के खैरा मांझी द्वार के पास की है. हादसे में जान गंवानेवाली महिला का नाम मोहरी देवी है. इस संबंध में पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता ने बताया कि खलारी की होर बस्ती निवासी मोहरी देवी (50) अपने बेटे अखिलेश यादव के साथ बाइक से छोटकाकाना जा रही थी. इसी दौरान खैरा मांझी के पास किसी अज्ञात वाहन के चकमा देने से बाइक असंतुलित हो गयी. बाइक के असंतुलित होने से अखिलेश यादव की मां मोहरी देवी गिरकर घायल हो गई. फौरन उसे पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. मालूम हो कि 10 मई को उसने अपने बेटे अखिलेश यादव की शादी चतरा के बगरा में हुई थी. दूसरी ओर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.