गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह जिले के डुमरी अनुमंडल अंतर्गत कुलगो टोल प्लाजा के पास अहले सुबह तेज रफ्तार कंटेनर ने एक अज्ञात वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कंटेनर का आगे हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कुछ देर के बाद धुआ निकलने लगा.देखते ही देखते इसमें भयंकर आग लग गई. आग़ का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. भयंकर रूप से लगे आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने पानी की व्यवस्था की परंतु आग़ इतनी तेज थी कि ग्रामीण भी पस्त हो गए.
बताते चले की इस कंटेनर में फ्रिज लोड था, इस आग के लपेट से 90% फ्रिज जलकर राख हो गया. वहीं गाड़ी का भी कुछ हिस्सा आग ने अपने आगोश में ले लिया जिसके कारण कंटेनर भी पूरी तरह जल चुका है. लगभग 1 घंटे के बाद गिरिडीह से अग्निशमन वाहन आई और आग पर काबू पाया. परंतु तब तक कंटेनर में रखें फ्रिज और कंटेनर का लगभग हिस्सा जल चुका था.
वहीं लोगों का कहना था कि डुमरी अनुमंडल में एक अग्निशमन वाहन की व्यवस्था रहती तो आज इस घटना को तुरंत रोका जा सकता था और वाहन में रखें सारा सामान सुरक्षित रहता. लोगों ने कहा कि डुमरी अनुमंडल में अभिलंब एक अग्निशमन वाहन की व्यवस्था की जाए. बताते चलें कि इस संबंध में स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को कई बार पत्राचार किया है लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई विचार नहीं किया गया है. जिसके कारण आसपास में आगलगी की घटना पऱ समय रहते काबू नहीं हो पाता है. फलस्वरूप आए दिन इस क्षेत्र में कई बार आगलगी की घटना हुई है जिसमें कई लोगों की घर के साथ संपत्ति भी जल कर राख हुआ है. अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस विषय पर कब तक गंभीर होती है और डुमरी अनुमंडल में कब तक अग्निशमन वाहन की व्यवस्था हो पाती है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार रजक
Recent Comments