बेगूसराय (BEGUSARAI) : रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तीन लोग मालगाड़ी की चपेट में आ गए. गनीमत रही कि तीनों यात्रियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रैक पर लेटकर अपनी जान बचा ली. यह पूरा घटनाक्रम मौके पर मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कैसे घटी घटना

सूत्रों के अनुसार, बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी. इसी दौरान तीन यात्री शॉर्टकट लेते हुए गाड़ी के नीचे से निकलने का प्रयास करने लगे. अचानक मालगाड़ी चल पड़ी और वे उसकी चपेट में आ गए. लेकिन तत्परता दिखाते हुए तीनों ने ट्रैक पर लेटकर खुद को सुरक्षित कर लिया. घटना को देख आसपास मौजूद लोगों में चीख–पुकार मच गई. कुछ पल के लिए रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. राहत की बात यह रही कि तीनों सुरक्षित बच गए.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन तीनों लोगों की सूझबूझ की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

चेतावनी का सबक

रेलवे प्रशासन लगातार चेतावनी देता रहा है कि ट्रैक क्रॉसिंग खतरनाक है और इस तरह का प्रयास जानलेवा साबित हो सकता है. यह घटना लोगों के लिए एक बड़ा सबक है कि जल्दबाज़ी में की गई लापरवाही जान जोखिम में डाल सकती है.