खूंटी(KHUNTI):अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 22 मई को सुबह 9:30 बजे होगा. इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. उद्घाटन समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, खूंटी के सांसद और तोरपा के विधायक को आमंत्रित किया गया है.

करीब 6.65 करोड़ रुपये की लागत से विकसित यह स्टेशन आकार में भले ही छोटा हो, लेकिन इसका सामरिक महत्व अत्यधिक है क्योंकि यह रांची और राउरकेला के बीच महत्त्वपूर्ण रेल मार्ग को जोड़ता है. स्टेशन पर वर्तमान में पांच ट्रेनों का ठहराव है और इसके माध्यम से स्थानीय यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.

पुनर्विकास के बाद गोविंदपुर रोड स्टेशन में अत्याधुनिक और वर्ल्ड क्लास सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी. इनमें नई स्टेशन बिल्डिंग, आधुनिक प्रतीक्षालय, नवीन टिकट काउंटर, हाई लेवल प्लेटफार्म, प्लेटफार्म शेड, फुटओवर ब्रिज, लिफ्ट, दिव्यांगजन के लिए सुगम रैंप, उन्नत प्रकाश व्यवस्था, पीने के पानी की सुविधा, सुव्यवस्थित पार्किंग, और बेहतर एप्रोच रोड शामिल हैं.

रांची रेल मंडल ने कुल 15 स्टेशनों को ‘अमृत स्टेशन’ के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है, जिनमें गोविंदपुर रोड स्टेशन भी शामिल है. इस परियोजना का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और अनुभव को वैश्विक मानकों तक पहुंचाना है. इस उद्घाटन के साथ ही क्षेत्रवासियों को एक नए, आधुनिक और सुव्यवस्थित रेलवे स्टेशन की सौगात मिलेगी.