TNP DESK-गुमला के सिसई में मंगलवार की देर रात भीषण सड़क हादसे में होमगार्ड जवान समेत दो की मौत हो गई. बताया जा रहा कि दोनों ड्यूटी से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी एसयूवी कार ने टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही दोनों की जान चली गई. गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र की घटना है. मरनेवालों में होमगार्ड जवान जितवाहन उरांव और महतो उरांव शामिल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दोनों शवों को परिजनों को सौंपा दिया है.
गुमला में भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक की टक्कर में होमगार्ड जवान समेत दो की मौत पर मौत
Road Accident: गुमला के सिसई में मंगलवार की देर रात भीषण सड़क हादसे में होमगार्ड जवान समेत दो की मौत हो गई

Recent Comments