रांची(RANCHI): झारखंड के स्कूलों में अब झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की जीवनी पढ़ाई जायेगी. हेमंत सरकार के इस फैसले के बाद विपक्षी दल सरकार पर लगातार हमलावर है. वहीं, इस मामले पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बयान दिया है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस प्रस्ताव को उन्होंने ही पेश किया था. शिबू सोरेन झारखंड के साथ-साथ अंग्रेजी हुकूमत से भी लड़ाई लड़े थे.

रामायण जैसी हो जायेगी किताब

वहीं, शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर शिबू सोरेन पर पूरी किताब लिख दी जाए तो वो किताब रामायण जैसी हो जायेगी. वहीं, शिक्षा मंत्री ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के लोग कुछ भी बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग पहले कानून की पढ़ाई पढ़ लें उसके बाद किसी तरह का बयान दें.

भाजपा ने दिया था ये तर्क

बता दें कि भाजपा ने शिबू सोरेन की जीवनी के बारे में पढ़ाए जाने पर कहा है कि शिबू सोरेन पर कई आरोप हैं . ऐसे में स्कूल में उनकी जीवनी पढ़ाने से बच्चों पर क्या असर पड़ेगा.

रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची