जमशेदपुर(JAMAHEDPUR):आज बिहार से दिल्ली जाने के क्रम मे स्लीपर बस धू धूकर जल उठी, उसमे सवार पांच लोगों की मौत हो गई तो कई लोग घायल हुए है, जिसके बाद हमारी टीम ने मानगो के लम्बी दूरी की स्लीपर बसों की पड़ताल की, जिसमे अधिकतर बसों में ना तो फायर इनस्टमेंट मिला और ना ही मेडिकल किट.
डर के साया में यात्री और कर्मचारी
वही इस घटन के बाद बस में काम करनेवाले कर्मचारियों को डर लगता है, बस के कर्मचारियों ने साफ कहा कि यह एक हादसा है, मगर बस के स्टेण्ड से खुलने के बाद हर समय एक डर बना रहता है,कहीं कोई हादसा ना हो जाए.बस के कर्मचारियों ने भी कहा कि बस मालिकों को हर सुविधा बस मे देना चाहिए ताकि आपात स्थिति मे उस पर काबू पा सका जाए.
हर वक्त सताता है मौत का डर
वही बस मे सफर करने वाले लोगों ने कहा कि सफर में अगर बस मे कमी रहें तो हर समय हादसा का डर रहता है. लोगों ने कहा कि बस मे फायर इंस्ट्रूमेंट और मेडिकल किट होना अति आवश्यक है, ताकि आग लगने की घटना हो या फिर किसी यात्री की तबियत बिगड़े तो मेडिकल किट से यात्री को राहत पहुंचाया जा सके.अब देखना है कि बस मालिक कब जागेंगे और कब जाकर बस मे यात्रियों को डर से मुक्ति मिलेगी यह आने वाले समय ही बताएगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments