कैमूर(KAIMUR):कैमूर जिले के भभुआ शहर के बद्री भवानी पैट्रोल पंप पर एक युवक द्वारा पेट्रोल पंप कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया उसके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस ,एक खोखा बरामद कर लिया गया है.

प्रेम प्रसंग में कर दिया हत्या

 गोली मारने वाला आरोपी लड़का चैनपुर थाना क्षेत्र के ओराडीह गांव के मनीष यादव बताया जा रहा है.जो पेट्रोल पंप कर्मी भभुआ शहर के मनोज धोबी की बेटी से प्रेम करता था. जब परिजनों ने रोका तो खफा होकर पेट्रोल पंप पर जाकर लड़की के पिता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.वहीं पेट्रोल पंप मालिक द्वारा घटना की जानकारी मुख्यमंत्री आवास को दे दी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई.

पढें मामले पर पेट्रोल पंप मालिक ने क्या कहा

पेट्रोल पंप मालिक चंद्रप्रकाश आर्य ने बताया कि मेरे पेट्रोल पंप पर बीती रात भी कुछ बदमाशों द्वारा मारपीट कर एक स्टाफ का सर फोड़ दिया गया था और आज सुबह एक स्टाफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. घटना काफी दुखद है.इस तरह की लगातार घटना हो जाना काफी चिंतनिय है.मैंने मुख्यमंत्री आवास को सूचना दे दिया है. ऐसी घटना दोबारा न हो जिसको लेकर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी होगी और मृतक के परिजनों को जो भी सरकारी सहायता राशि मिलना चाहिए.

पढें मामले पर पुलिस ने क्या कहा

भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया बद्री भवानी पैट्रोल पंप के एक कर्मी को गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर हम लोग पहुंचे.गोली मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. एक देशी कट्टा एक जिंदा कार्तुस एक खोखा बरामद हुआ है. प्राथमिक पूछताछ में पता चला आरोपी मृतक की लड़की से प्यार करता था.परिवार वाले उसको रोकते थे जिससे नाराज होकर गोली मार कर हत्या कर दिया.