पटना(PATNA):पटना: शहर के एक प्रमुख मॉल में सोमवार को आतंकियों के घुसने और धमाके की सूचना पर एनएसजी और स्थानीय पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल (अभ्यास) किया गया.बताया गया कि मॉक ड्रिल के दौरान चार संदिग्ध आतंकवादी मॉल में घुस आए थे. मॉल के अंदर धमाके जैसी आवाजें सुनाई दीं, जिससे ग्राहक और दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई.
पढें क्यों किया गया मॉक ड्रिल
इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे मॉल को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया.मॉक ड्रिल के तहत आतंकियों के सफाए के बाद बम निरोधक दस्ते (बॉम्ब स्क्वायड) ने मॉल में रखे गए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को निष्क्रिय करने की कार्यवाही की.यह मॉक ड्रिल एनएसजी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की आतंक विरोधी तैयारी को जांचने के लिए की गई थी.
Recent Comments