रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन विधानसभा के बाहर पक्ष और विपक्ष दोनों का हंगामा देखने को मिला. विपक्ष के कई विधायक सुबह सुबह हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर सीढ़ियों पर खड़े नज़र आए. इन तख्तियान में लिखा था "सूर्या हांसदा के खून का हिसाब, आदिवासी समाज मांग रहा हिसाब". वहीं अन्य बैनरों में लिखा था, "जिसने सैकड़ों अनाथ बच्चों को शिक्षा दिलाया, उसे फर्जी एनकाउंटर में मार गिराया". इसके साथ ही विपक्ष के विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की है, और कहा है कि आदिवासियों पर गोली चलाना बंद करो.

सदन में इंडिया गठबंधन केंद्र सरकार के 130वें संविधान संसोधन और SIR के खिलाफ प्रदर्शन किया तो वहीं NDA ने सूर्या हासंदा और RIMS 2 को लेकर हंगामा किया है. इस दौरान पक्ष और विपक्ष के विधायक आमने सामने दिखें.

प्रदर्शन कर रहे INDIA के विधायकों ने कहा केंद्र सरकार तानाशाही पर उतर गई है. अपने बहुमत का गलत इस्तेमाल कर रही है. वोटर आईडी के नाम पर लोगों के नाम काटे जा रहें है. साथ ही 130वां संसोधन ला कर विपक्षी सरकार को निशाना बनाने की तैयारी है. झारखंड इसके खिलाफ आवाज़ उठता रहेगा. किसी भी कीमत पर केंद्र सरकार को चैन से नहीं बैठने देंगे. वहीं NDA की ओर से सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर बवाल काटा है, राज्य सरकार पर मुठभेड़ का आरोप लगते हुए सीबीआई जांच की मांग की है.