टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जो लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते है. उन लोगों को पता है कि यहां रोजाना कुछ खतरनाक, तो कुछ अजीबो गरीब देखने को मिलता है.जहां यूजर्स सिर्फ मजे ही नहीं लेते बल्की उसको दुसरे लोगों को शेयर भी करते है और खिलखिलाने पर मजबूर कर देते है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बारे में आप कल्पना भी नहीं कर सकते. जहां एक अंकल दोनों कानों में सफेद झुमके पहन कर स्कूटी लेकर सड़क पर निकल गए है. जिसे देखकर लोगों की हंसी निकल गई है.

 महिलाओं के झुमके पहन कर जब सड़क पर निकले ये चाचा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक सिग्नल लगा हुआ है और ग्रीन होने का लोग इंतजार कर रहे है. वहीं एक अंकल ने लोगा का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया. जहां स्कूटी पर बैठे एक अंकल दोनों कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने हुए हैं, अंकल ने शर्ट पहन रखा है और काले रंग का पैंट भी पहनना है . उनके बाल भी झड़े हुए हैं लेकिन झुमके काफी दूर से ही दिखाई दे रहे है. मजे की बात यह है कि अंकल ने हेलमेट भी नहीं पहना है. यह देख कर लोग अंदाज लगा रहे है कि शायद अंकल ने झुमके दिखाने के लिए ही ऐसा किया है.

वीडियो में अंकल का चेहरा नहीं दिख रहा है

वीडियो के वायरल होते ही लोग अब इसे काफी ज्यादा शेयर और कमेंट कर रहे है. कुछ यूजर्स ने लिखा है कि जिंदगी का असली मजा यह अंकल ही उठा रहे है. एक ने लिखा कि सिर्फ लड़कियां ही क्यों मेकअप करेंगी लड़को का भी हक है, अंकल ने बिल्कुल सही किया है. हालांकि वीडियो में अंकल का चेहरा नहीं दिख रहा है वर्ना और ज्यादा मजा आ जाता है.वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है और इसे पसंद भी किया है.

सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है अंकल का ये वीडियो

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ashok_alafa नाम के यूजर ने शेयर किया है, जो इंटरनेट की दुनिया में आते ही छा गया. वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि अंकल तो बड़ा pokie टाइप निकले. कुछ लोगों ने लिखा कि हमारा ट्रैफिक सिग्नल किसी कॉमेडी फिल्म से कम नहीं है. जहां कुछ ना कुछ अजीबो गरीब और कॉमेडी देखने को मिल जाता है. फ़िलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों छाया हुआ है.