TNP DESK:वेब सीरीज़ 'पंचायत' की सफलता के बाद, अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नई ग्रामीण चिकित्सालय' जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है.इस सीरीज में एक डॉक्टर की कहानी है. जहां उसकी पहली पोस्टिंग एक गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में होती है. जहां गांव की रोज के कामकाज और सुविधाओं के बीच डॉ प्रभात सिंह शुभेच्छा से चिकित्सा अधिकारी की भूमिका निभाते हैं .लेकिन वह तब हैरान हो जाते हैं ,जब उन्हें पता चला कि अधिकतर गांव वाले स्वास्थ्य केंद्र जाने से डरते हैं.

सीरीज़ का परिचय

ग्रामीण चिकित्सालय' एक कॉमेडी सीरीज़ है जो एक गांव के सरकारी अस्पताल आधारित है.इ सेस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे सीमित संसाधनों और नौकरशाही की चुनौतियों के बावजूद डॉक्टर और स्टाफ गांव में अच्छा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हैं.

सीरीज की कहानी 

ग्रामीण चिकित्सालय सीरीज एक युवा डॉक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसे शहर से एक छोटे गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उसकी पोस्टिंग कर दी जाती है.जहां उस डॉक्टर को स्थानीय राजनीति, संसाधनों की कमी और ग्रामीण जीवन की वास्तविकताओं का सामना करना पड़ता है.सीरीज़ में कॉमेडी के साथ कई सारी चुनौतियां देखने को मिलेगा.

सीरीज के कास्ट 

डॉ. अभय मिश्रा मैन कैरेक्टर में, जो शहर से गांव में आए हैं.वही नर्स रेखा देवी अनुभवी नर्स, जो अस्पताल की रीढ़ हैं. और इनके अलावा डॉ. शशांक यादव एक्सपीरियंस्ड डॉक्टर, जो पारंपरिक तरीकों में विश्वास रखते हैं.ग्राम प्रधान सुरेश सिंह जो अस्पताल की कार्यप्रणाली में हस्तक्षेप करने वाले स्थानीय नेता.

सीरीज के डायरेक्टर 

सीरीज़ का डायरेक्टर 'पंचायत' के को डायरेक्टर ने किया है और इसे उसी प्रोडक्शन हाउस ने डायरेक्ट किया है.शूटिंग उत्तर प्रदेश और बिहार के गांव वाले इलाको में की गई है ताकि सीरीज में सब कुछ रियल लगे.

रिलीज़ की तारीख

'ग्रामीण चिकित्सालय' की पहला एपिसोड पहली कड़ी 9 जून 2025 में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियोपर स्ट्रीमिंग पर रिलीज हो चुकी है .

फैंस की उम्मीदें

पंचायत' की सफलता के बाद, दर्शकों को 'ग्रामीण चिकित्सालय' से भी उतना ही मनोरंजन और कॉमेडी की उम्मीद है. इस सीरीज़ के बीच से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविकताओं को उजागर किया गया है.