नालंदा(NALANDA):  पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपीसी ने आज यानी शनिवार को नालंदा जिला के चंदासी में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को संबोधित किया. इस दौरान आरसीपी सिंह ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सुबह-शाम रहने वाले नेता भी बिहार से बाहर जाकर रंगीन जल का सेवन करते हैं.

शराबबंदी से प्रति वर्ष 15 से 20 हजार करोड़ के राजस्व का नुकसान

पूर्व मंत्री ने कहा कि बिहार में शराबबंदी हुए 7 साल हो गए हैं और इससे बिहार को प्रति वर्ष 15 से 20 हजार करोड़ के राजस्व का नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी की व्यवस्था से राज्य को काफी नुकसान हुआ है और इसके दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी, दहेज प्रथा और बाल विवाह कानून से नहीं बल्कि जन जागरण से बंद होगा. लोगों को जागरुक करना होगा तभी इसका परिणाम सामने आएगा.

बिहार का प्रति व्यक्ति आय देश के मुकाबले काफी कम

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार की सड़कों और नल-जल का हाल काफी बुरा है. आरसीपी सिंह ने कहा कि 32 साल तक राज्य में बड़े (लालू यादव) और छोटे भाई (नीतीश कुमार) में शासन किया है. बावजूद इसके बिहार बिहार का प्रति व्यक्ति आय देश के मुकाबले काफी कम है. बता दें कि पार्टी और मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से ही आरसीपी सिंह बिहार सरकार पर काफी हममलावर हैं. आरसीपी लगातार मुख्यमंत्री नीतीश के कर्मभूमि रहुई प्रखंड और नूरसराय में जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे हैं.