धनबाद(DHANBAD): धनबाद के डोमनपुर में शनिवार की रात रफ्तार के कहर ने दो दोस्तों की जान ले ली. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. यह घटना रात 9:00 बजे के बाद की बताई गई है. हादसा डोमनपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास सर्विस लेन में हुआ है. युवकों की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. मृतकों में राजगंज के बरवाडीह निवासी चंचल कुमार महतो का पुत्र दीपक कुमार महतो, बिहारी महतो का पुत्र आकाश महतो शामिल थे .जबकि जलेश्वर महतो का पुत्र सुमित कुमार महतो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसे धनबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह तीनों लोग शनिवार की रात बरवाअड्डा से काम कर एक ही बाइक से घर लौट रहे थे. गोल्डन पंप के पास सर्विस लेन में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार धक्का मार दिया. तीनों जमीन पर गिर पड़े. जीटी रोड एक्सीडेंट का ब्लैक स्पॉट बन गया है .सर्विस लेन में वाहन खड़े रहते है. अंधेरा रहता है. इस वजह से भी दुर्घटनाएं अधिक होती है. इस दुर्घटना के बाद घर, परिवार में कोहराम मच गया है. मृत युवकों के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. डेकोरेटर के यहां काम कर वह आजीविका चलाते थे.

रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो