टीएनपी डेस्क (TNP DESK):
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतरगत इन दिनों देश की महिलायें सशक्तिकरण की ओर बढ़ रही है. ऐसे में झारखंड की महिलाएं भी इस कतार में पीछे नहीं हैं. झारखंड के कई जिलो में कौशल विकास केंद्र बनाए गये हैं जिनमें झारखंड की कई महिलाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है. झारखंड की महिलाएं भी कौशल विकास केंद्र में सिलाई, ब्यूटीशियन कोर्स, आरी का काम, अंग्रेजी भाषा, कंप्यूटर शिक्षा, और विभिन्न उद्योग-विशिष्ट कौशल जैसे फैशन डिजाइनिंग, मोटर वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिजली के काम आदि सिखाए जाते हैं.
कौशल विकास केंद्रों में महिलाओं को सिखाए जाने वाले कुछ विशिष्ट कौशलः
सिलाई और दर्जीः
यह महिलाओं को कपड़े बनाने, सिलाई करने और डिजाइन करने के कौशल सिखाता है, जिससे वे खुद के कपड़े बना सकती हैं या अपने व्यवसाय शुरू कर सकती हैं.
ब्यूटीशियन कोर्सः
यह महिलाओं को सौंदर्य प्रसाधन और सेवाओं का प्रशिक्षण प्रदान करता है, जिससे वे सैलून या ब्यूटी पार्लर में काम कर सकती हैं या अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकती हैं.
आरी का कामः
यह महिलाओं को आरी के काम के कौशल सिखाता है, जो एक पारंपरिक भारतीय कला है.
अंग्रेजी भाषा और कंप्यूटर शिक्षाः
ये कौशल महिलाओं को रोजगार और व्यवसाय के लिए आवश्यक हैं.
उद्योग-विशिष्ट कौशलः
यह महिलाओं को फैशन डिजाइनिंग, मोटर वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिजली के काम, स्वास्थ्य सेवा आदि जैसे क्षेत्रों में विशिष्ट कौशल सिखाता है.
इन कौशल विकास केंद्रों में, महिलाओं को रोजगार के अवसरों तक पहुँचने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान किए जाते हैं, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकती हैं और अपने जीवन में एक बेहतर भूमिका निभा सकती हैं. साथ ही केंद्रो में महिलों को दिए जा रहे हैं प्रशिक्षण से ना सिर्फ महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त हो रही है बल्कि खुद के लिए और परिवारजनों के लिए रोजगार के नए रास्ते पर भी आगे बढ़ रही है.
Recent Comments