पटना(PATNA):राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में हैं. शनिवार को तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए अपने 12 साल पुराने रिश्ते का खुलासा किया,उन्होंने बताया कि वे अनुष्का यादव नाम की महिला के साथ पिछले एक दशक से अधिक समय से रिलेशनशिप में हैं और दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते है.
सोशल मीडिया पर शेयर की गर्लफ्रेंड की तस्वीर
तेज प्रताप ने फेसबुक पर अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं और लिखा, “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। मैं बहुत दिनों से यह बात आप लोगों से कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं… इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके सामने रख रहा हूं। आशा करता हूं आप लोग मेरी बात को समझेंगे.इस भावुक पोस्ट के साथ तेज प्रताप ने अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक कर दिया है. खास बात यह है कि हाल ही में तेज प्रताप मालदीव गए हुए थे, जहां से उन्होंने यह घोषणा की.
पोस्ट के बाद गरमा सकता है मामला
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव की शादी 2018 में ऐश्वर्या राय से हुई थी, जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं.हालांकि यह शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक सकी और दोनों के बीच कुछ ही महीनों में दरार आ गई.फिलहाल तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक का मामला अदालत में लंबित है.तेज प्रताप का यह निजी खुलासा उनके समर्थकों और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब देखना होगा कि उनके इस कदम पर सार्वजनिक और पारिवारिक प्रतिक्रियाएं कैसी आती है.
Recent Comments