धनबाद(DHANBAD): बोकारो के विधायक भी बदल गए हैं, तो धनबाद के सांसद भी बदल गए है.  बोकारो विधानसभा क्षेत्र धनबाद के संसदीय क्षेत्र में आता है.  इस साल के जनवरी महीने में बोकारो में हुए विस्थापित आंदोलन के बाद बोकारो राजनीतिक दलों के केंद्र में आ गया है. बोकारो पर सबकी नजर गड़ी हुई है. बहाना कोई भी हो, लेकिन बोकारो की राजनीति हमेशा जनवरी के बाद से गर्म  देखी जा रही है.  चाहे बोकारो विधायक श्वेता सिंह के कई पैन कार्ड और वोटर कार्ड रखने का मामला हो अथवा एयरपोर्ट का.  

शुक्रवार को किया गया पुतला दहन 

गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो का पुतला दहन किया, तो शुक्रवार को भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर बताया कि हम भी पीछे नहीं हटेंगे.  झामुमो  का कहना था कि बोकारो के एयरपोर्ट को धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो  धनबाद ले जाना चाहते हैं, जो कि  सही नहीं है.  सांसद  पर बोकारो के विकास में रुचि नहीं रखने का आरोप लगाकर पुतला दहन किया गया.  तो आखिर उनका दल इसे बर्दाश्त कैसे करता? फिर क्या था, भाजपा भी सड़क पर उतर गई.  बोकारो भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में शुक्रवार को बोकारो नया मोड़ भगवान बिरसा मुंडा चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया.  

भाजपा ने सीएम को बताया जिम्मेवार 

कहा गया कि पिछले कई सालों से बोकारो हवाई अड्डा बनकर तैयार है, लेकिन राज्य सरकार इस हवाई पट्टी को शुरू करने में दिलचस्पी नहीं दिखा  रही है.  छोटी-छोटी, जो भी समस्याएं हैं, जिन्हें राज्य सरकार को पूरा करना है, कर नहीं रही है.  जिस वजह से हवाई अड्डा चालू नहीं हो पा रहा है.  विस्थापन के मुद्दे की लड़ाई पर कई जनप्रतिनिधि आमने-सामने थे ,तो हवाई अड्डा के मामले पर भाजपा और झामुमो आमने-सामने दिख रहे है.  धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो पर  आरोप लगाया गया है कि सांसद ढुल्लू महतो  बोकारो एयरपोर्ट को धनबाद ले जाने की  कोशिश कर रहे है. इसके खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बोकारो में सांसद के खिलाफ जंग छेड़ दी है. 

धनबाद के सांसद ने क्या किया था पोस्ट 

धनबाद के सांसद ढुल्लू  महतो ने सोशल मीडिया एक्स  पर पोस्ट कर कहा था कि धनबाद को हवाई मार्ग से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम!! नई दिल्ली में माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात में धनबाद हवाई अड्डे के निर्माण के लिए सकारात्मक और सार्थक चर्चा हुई. यह प्रयास न केवल क्षेत्रीय उद्योगों और व्यवसाय को नई उड़ान देगा, बल्कि श्रीशिखर जी जैसे पवित्र तीर्थ स्थल की यात्रा को भी श्रद्धालुओं के लिए अधिक सहज और सुगम बनाएगा.  इसके बाद बोकारो के झामुमो  के नेता और कार्यकर्ताओं ने ढुल्लू महतो को  बोकारो के विकास का विरोधी बताया था.  

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो