टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बिहार के रोहतास जिले के सासाराम के अंचल कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर आकाश कुमार दास को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. वह एक दाखिल खारिज करने के लिए एक लाख 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुए है.बताया जाता है कि सासाराम के प्रतापगढ़ के एक युवक पंकज कुमार ने निगरानी को सूचना दी की एक दाखिल खारिज के मामले में डीसीएलआर के आदेश के बावजूद सासाराम के अंचलाधिकारी द्वारा दाखिल खारिज का संबंधित काम नहीं किया जा रहा है तथा उसके बदले एक लाख 10 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है.निगरानी ने इस मामले की गहनता से जांच की और अंततः आज रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ आकाश कुमार दास को पकड़ लिया.
पढ़ें पीड़ित ने क्या बताया
रिश्वत देने वाले पंकज कुमार ने बताया कि पिछले 4 महीना से उसे इस काम के लिए दौड़ाया जा रहा है.डीसीएलआर के आदेश के बावजूद सासाराम के अंचलाधिकारी राकेश ओंकारा एक लाख रुपये तथा अपने डाटा ऑपरेटर के लिए 10 हजार रुपए की मांग कर रहे थे.आज वही पैसा जब देने पहुंचे तो अंचलाधिकारी नहीं थे, उन्होंने फोन पर बताया कि सारा पैसा उनके डाटा ऑपरेटर आकाश कुमार दास को दे दें, जैसे ही पंकज कुमार ने अंचल कार्यालय में काम कर रहे आकाश कुमार को रिश्वत की रकम दी, निगरानी की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया. निगरानी के डीएसपी अमरेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने बताया कि मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है
Recent Comments