TNP DESK: आज के समय में हर व्यक्ति टेक्नोलॉजी पर पूरी तरह से निर्भर हो गए है. इस डिजिटल युग में Google Maps हर किसी के लिए एक जरूरी टूल बन चुका है. मानों की Google Maps हमारा साथी है, जो हमारे हर सफर को आसान बना देता है. चाहें रास्ता ढूंढना हो, ट्रैफिक की जानकारी लेनी हो या फिर किसी जगह की रियल टाइम स्थिति जाननी हो. गूगल मैप के मदद से हमारी जिंदगी काफी आसान हो चुकी है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गूगल मैप्स में अलग-अलग रंगों का क्या मतलब होता है? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं.
गूगल मैप्स के रंगों का रहस्य
Google Maps में अलग अलग रंगों का इस्तेमाल किया गया है,जो अलग-अलग चीज़ों और सिचुएशन के बारे में हमें जानकारी देता है. तो ऐसे में हमें इन रंगों को समझना जरूरी है ताकि हम बेहतर तरीके से मैप्स का यूज कर सकें और अपनी यात्रा को मजेदार और आसान बना सकें.
ब्ल्यू रंग
ब्ल्यू कलर हमें गूगल मैप में रास्ते को दिखाता है जिसे आप फॉलो कर रहे हैं या गूगल मैप्स ने जिस रास्ते में जाने का डायरेक्शन दिया है. यह मेन नेविगेशन लाइन होती है.
रेड, येलो, और ऑरेंज
गूगल मैप में ये रंग हमें ट्रैफिक के बारे में बताता है. जहां रेड कलर भारी ट्रैफिक, जाम या धीमी गति के बारे में जानकारी देता है. वहीं ऑरेंज मध्यम ट्रैफिक और येलो कलर एकदम काम ट्रैफिक के बारे में जानकारी देता है. इन रंगों से आप जान सकते हैं कि किस रास्ते में ट्रैफिक ज्यादा है और किससे बचना चाहिए.
हरा रंग
हरा रंग उन रास्तों को दिखाता है, जहां ट्रैफिक बिल्कुल नहीं है या बहुत कम है. ये रास्ते यात्रा के लिए सरल और आरामदायक रास्ता माना जाता है.
ग्रे रंग
ग्रे रंग ऑप्शनल रास्तो के बारे में बताता है जो मेन रूट नहीं होता है. कभी-कभी यह उन इलाका को भी दिखाता है जहां इंटरनेट या गूगल डेटा नहीं है.
सफेद रंग
गूगल मैप में ये रंग आमतौर उन इलाकों के बारे में जानकारी देता है जहां हल्की जनसंख्या होते है.
हरा, गहरा हरा और ब्ल्यू एरिया
गूगल मैप में अगर आप हर दिखाई दे तो समझ जाना की उस इलाके ने पार्क, जंगल, गार्डन है. गहरा हरा रंग घने वन क्षेत्रों को दर्शाता है. वहीं ब्ल्यू एरिया जल स्रोतों जैसे समुद्र, नदी, झील या तालाब के बारे में जानकारी देता है.
Google Maps क्यों है इतना खास?
अभी के समय में गूगल मैप्स सिर्फ एक नेविगेशन टूल नहीं, बल्कि यह हमारे जिंदगी का ऐसा पार्ट बन चुका है, जो यात्रा को सुरक्षित, तेज और आसान बनाता है. रंगों की यह भाषा अगर समझ ली जाए, तो रास्तों की समझ और भी बेहतर हो जाती है.
अगर आप भी गूगल मैप के सहारे कहीं दूर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको गूगल मैप्स का सही और प्रभावी उपयोग करने आना चाहिए. उसके लिए आपके गूगल मैप में दिए गए अलग-अलग रंगों के बारे में समझना होगा. इससे आप न सिर्फ रास्ता बेहतर चुन पाएंगे, बल्कि ट्रैफिक जाम, गलत रूट या समय की बर्बादी से भी बच सकेंगे.
Recent Comments