टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह का आज भोजपुरी के साथ हिंदी फिल्मों पर भी बोलबोला है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 में जिस तरह से लोगों ने उनके धमाकेदार गाने को पसंद किया उसके बाद उनकी लोकप्रियता भोजपुरी के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी बहुत बढ़ गयी है. पवन सिंह आज करोड़ों रुपये फीस लेते हैं. वहीं जहां वे पहुंच जाते हैं वहां लोग एक झलक देखने के लिए उमड़ पड़ते हैं.
जानें कैसे हुई थी करियर की शुरुआत
पवन सिंह के सारे गाने सुपर डुपर हिट होते है. जैसे ही यूट्यूब पर किसी गाने को रिलीज किया जाता है. कुछ ही घंटों में करोड़ो में उसका व्यू चला जाता है. पवन सिंह गायक के साथ बहुत अच्छे अभिनेता भी हैं, उन्होने भोजपुरी के कई फिल्मों में काम किया है, जो सुपर डुपर हिट रही है. आइए जानते हैं पवन सिंह ने अपनी गायिकी की शुरुआत कब और कैसे की.
चाचा से ली गायिकी की ट्रेनिंग
पवन सिंह के गायिकी सभी को पसंद आती है.लंबे संघर्षों के बाद उन्होने स मुकाम को हासिल किया है.शुरुआत के दिनों में पवन सिंह संगीत समारोह में हारमोनियम बजाते थे. उन्होने महज़ 11 साल की उम्र से ही गाना गाना शुरु कर दिया था, और स्टेज शो किया करते थे.उन्होने अपने चाचा अजित सिंह से गायिकी की ट्रेनिंग ली है.
इस तरह सिंगर से बन गये एक्टर
बिहार के आरा जिले के जोकहरी गांव में पवन सिंह का जन्म 5 जनवरी 1986 को हुआ था उन्होनें अपनी स्कूली शिक्षा आरा के एक स्कूल से पूरी की. पवन सिंह को बचपन से ही गाने का शौक था.उनका पहला गाना ओढ़निया वाली थी, जो साल 1997 में रिलीज हुई थी. वहीं साल 2004 में पवन सिंह ने रंगली चुनरिया तोहरे नाम से अपने अभिनय की शुरुआत की.वहीं पवन सिंह का लॉलीपॉप लागेलू गाना वर्ल्ड फेमस है, भले ही भोजपुरी भाषा विदेशी लोगों को समझ न आए लेकिन पवन सिंह का ये गाना बखूबी गाते हैं और इस पर जमकर डांस करते है.
भोजपुरी को दिलाई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान
पवन सिंह ने भोजपुरी को अंतरराष्ट्रीय लेवल पर ले जाने का काम किया, जिसे भोजपुरी को एक नया आयाम भी मिला. पवन सिंह को दो अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है. हालांकी कुछ विवादास्पद गानों की वजह से उनको काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन पवन सिंह की लोकप्रियता में इससे कोई कमी नहीं आती है.
Recent Comments