सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला - खरसांवा जिला बहुउद्देशीय परियोजना से बने चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण 11 रेडियल गेट खोले गए है. इनमें 5 रेडियल गेट ढाई मीटर और 6 रेडियल गेट डेढ़ मीटर खोले गए है. जलस्तर बढ़ने से सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है, जिससे पश्चिम बंगाल और पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में खतरा बढ़ गया है. लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और मानव जीवन पर भारी असर पड़ रहा है.

चांडिल डैम के जलस्तर की स्थिती 181.22 मीटर

बताया जा रहा है कि 11 गेट खोले गए, जिनमें 5 गेट ढाई मीटर और 6 गेट डेढ़ मीटर खुले है. प्रभावित क्षेत्र, विस्थापित गांव ईचागढ़ के साथ दर्जनों गांव ,डैम जलाशय का पानी गांव में घुसने लगा है, जिससे विस्थापितों को परेशानी हो रही है.सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी तट के आसपास के इलाकों में खतरा बढ़ गया है. पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में भी खतरा बढ़ गया है.

प्रशासन की कार्रवाई

जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंध नियंत्रण कक्ष को सक्रिय कर दिया है और लोगों से नदी-नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करने की अपील की है.आज शाम पानी छूटने से कोई पर्यटक चांडिल डैम पहुंचे ओर जलाशय देख कर आनंद लिया नदी किनारे कोई लोग मछली पकड़ने लगा. डैम के नीचे की सड़क की डुबने की संभावना जताई, यह सड़क अनुमंडल से डैम पुनर्वास कार्यालय पहुंचते है. पुल के नीचे लबालब पानी छूने लगा.

रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल