रांची(RANCHI): झारखंड भाजपा ने राजधानी रांची के हरमू मैदान में पंचायत चुनाव में जीते भाजपा परिवार के पांच हजार से अधिक जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया. जिसमें जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, उप-मुखिया शामिल हुए. इस दौरान भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार की विफलताओं और केंद्र सरकार की सफलताओं के बारे में बताया.
केंद्र ने 2938 करोड़ रुपये की झारखंड सरकार को की मदद
भाजपा नेता पाटिल ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के गांव के विकास हेतु 2020-21 में 2938 करोड़ रूपये की मदद की थी. केंद्र सरकार की पांच साल की योजना है, जिसमें 8574 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बिना किसी भेदभाव के काम करती है. आज देश में विपक्षी दलों वाली सरकार की परिपाटी बन गयी है कि केंद्र सरकार की योजनाओं में प्रधानमंत्री का नाम नहीं होता है. उसे राज्य सरकार अपनी योजना बताती है उस पर आप सभी नजर रखे और ग्रामीणों को सही जानकारी दें.
प्रॉपर्टी कार्ड योजना से जनता को लाभ होता, राज्य सरकार कर रही दिग्भ्रमित
पाटिल ने केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना को झारखंड में फेल बताया. उन्होंने कहा कि इस योजना से जनता को लाभ होता. ड्रोन के द्वारा उनकी भूमि की सर्वे हो जाता और उन्हें प्रॉपर्टी कार्ड निर्गत किया जाता. उस कार्ड के माध्यम से ग्रामीण बैंक से लोन ले सकते थे, लेकिन राज्य सरकार ने इस योजना को जनता के खिलाफ बताया और कहा कि इससे आप सबकी जमीन छिन जाएगी. इस अफवाह के कारण राज्य की जनता इसका लाभ उठाने से वंचित रह गई.
भ्रष्टाचारी हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने तक भाजपा चैन से नहीं बैठेगी: दीपक प्रकाश
भाजपा के पंचायती राज जन प्रतिनिधि अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने पंचायत नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्त्ता समाज के लिए जीते हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव कराने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के आंदोलन के बाद हेमंत सरकार चुनाव कराने को मजबूर हुई. लेकिन चुनाव में हेमंत सरकार ने पिछड़ों का हक़ अधिकार छीन लिया.
हेमंत सरकार जनहित के लिए नहीं, धन कमाने के लिए बनी है: बाबूलाल मरांडी
नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में 53 परसेंट भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पंचायत प्रतिनिधि के रूप में चुनकर आए हैं, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ- सबका विकास और सबके विश्वास के लिए आप सभी पंचायत प्रतिनिधियों को मिलकर जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए काम करना है. उन्होंने कहा कि आज के समय में राज्य में लुटेरी सरकार है और ऐसी स्थिति में गरीबों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हम सभी को सतर्क रहना पड़ेगा. मरांडी ने कहा कि गांवों में लोगों को कई महीनों से कई जिलों में नियमित राशन नहीं मिल पा रहा है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर तक गरीबों को मुफ्त राशन देने की घोषणा की है. उसी प्रकार से पेंशन योजना, पोषाहार महिला-बच्चों के लिए जरूरतमंदों को मिल रहा है कि नहीं इन सब की देखभाल हमें करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बालू भी जनता को नसीब नहीं हुआ और 3 सालों में बालू की एक बार भी नीलामी नहीं हुई, लेकिन झारखंड से बाहर बालू भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि सिर्फ साहेबगंज में 1000 करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ है.
पंचायत सचिवालय को हेमंत सरकार ने किया सिथिल : रघुवर दास
सभा को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गांधी जी की ग्राम स्वराज की सपने को आज मोदी जी पूरा कर रहे है. उन्होंने कहा कि मोदी का मानना है कि अगर देश और राज्य को आगे बढ़ाना है तो गांवों का विकास करना जरूरी है. हमने गांव की विकास कैसी हो इसकी रूपरेखा बनाने हेतु "योजना बनाओ" योजना की शुरुआत की थी. इसके माध्यम से ग्रामीण आपस में बैठकर चर्चा करके योजना बनाते थे.
मंच को इन्होंने भी किया संबोधित
मंच से प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक जेपी पटेल, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू, एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद समीर उरांव, एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अमर बाउरी, सांसद, पीएन सिंह, सुनील उरांव, विधायक किशुन दास, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी और रविंद्र राय ने भी सम्बोधित किया.
Recent Comments