टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की जिंदगी में वेलेंटाइन वीक (7-14 फरवरी) का पहला दिन खास अहमियत रखता है. सात फरवरी को दुनिया भर के रोमांटिक जोड़े गुलाबी अहसास से भरे होते हैं और रोज डे सेलिब्रेट कर रहे होते हैं. वहीं सूबे के पावर कपल के लिए भी यह दिन व्यक्तिगत तौर पर रूमानी अहसासों से भरा होता है. दरअसल सात फरवरी को ही दोनों विवाह के बंधन में बंधे थे. इस साल सोरेन दंपती अपनी शादी की 16वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने ट्वीट कर दोनों को शुभकामना भी दी है. अन्य लोग भी उन्हें इस खास दिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
भाभी ने यह किया ट्वीट
जामा की झामुमो विधायक सीता सोरेन ने ट्वीटर पर लिखा है-झारखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी एवं हमारी छोटी बहन कल्पना सोरेन को वैवाहिक वर्षगांठ के 16 वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई व मंगल कामनाओं के साथ असीम शुभकामनाएं. Happy Marriage Anniversary
यूं हुई शादी
सूबे का यह पावर कपल लोगों के बीच खासा लोकप्रिय है. दोनों की जोड़ी पसंद की जाती है. सार्वजनिक मंचों पर दोनों के बीच की केमेस्ट्री देख कर कई बार लोगों के मन में ख्याल आता है कि इनकी लव मैरिज है या अरेंज्ड मैरिज. तो हम आपको बता दें कि ओडिशा के मयूरभंज की रहने वाली कल्पना सोरेन के साथ हेमंत सोरेन की अरेंज्ड मैरिज हुई थी. दोनों की शादी 7 फरवरी, 2006 को कल्पना सोरेन के साथ हुई थी.
Recent Comments